किसान आंदोलन के चलते छूट गई आपकी ट्रेन तो ना घबराएं, Indian Railways ने किया बड़ा ऐलान
- किसान आंदोलन के चलते कई यात्रियों की छूटी ट्रेन
- मंगलवार को जो यात्री आंदोलन और हिंसा के चलते नहीं कर पाए यात्रा, उनके लिए Indian Railways का ऐलान
- ट्रेन छूटने वाले यात्रियों का टिकट रिफंड करेगा भारतीय रेलवे

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन ( Kisan Andolan ) लगातार जारी है। 62वें दिन यानी मंगलवार को किसानों ने ट्रैक्टर रैली के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया। हालांकि शांतिपूर्ण तरीके से निकालने जाने वाली ट्रैक्टर रैली देखते ही देखते हिंसक हो गई।
किसान आंदोलन का असर कई चीजों पर पड़ा। कई जगहों पर रास्ते बंद कर दिए गए। कहीं हिंसक घटनाओं के चलते रास्तों को डायवर्ट करना पड़ा। कई जगहों पर लंबा जाम भी लग गया। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी रेल यात्रियों को हुई जिन्हें अपनी ट्रेन पकड़ना थी।
कई लोग आंदोलन के चलते ट्रेन ही नहीं पकड़ पाए। हालांकि ऐसे रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ने बड़ा ऐलान किया है। आईए जानते हैं क्या है रेलवे की घोषणा।
Passengers who are not able to reach stations & catch trains in Delhi area stations due to Kisan agitation are requested to apply for full refund of all trains departing from all stations of Delhi area upto 2100 hrs today through TDR & e-TDR for e-tickets: CPRO, Northern Railway
— ANI (@ANI) January 26, 2021
किसान आंदोलन के चलते मंगलवार को रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। जगह-जगह रास्ता बंद होने अधिकतर यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन नहीं पहुंच सके। इन यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा एलान किया है।
रेलवे ने उन सभी लोगों के टिकट का पूरा पैसा वापस करने का निर्णय लिया है, जिन्हें दिल्ली से ट्रेन पकड़ना था, लेकिन वो समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सके।
रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि जिनकी भी ट्रेन मंगलवार यानी 26 जनवरी रात 9 बजे तक दिल्ली से थी वो रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस तरह लें रिफंड
अगर किसान आंदोलन के चलते आपकी ट्रेन छूट गई या आप यात्रा नहीं कर सके तो रेलवे के आपकी टिकट राशि वापस करेगा। इसके लिए आपको टीडीआर फाइल करना होगा।
जिन लोगों ने ई-टिकट बुक किया हुआ है उनको ई-टीडीआर फाइल करना होगा। यह सूचना दिल्ली क्षेत्र में आने वाले हर स्टेशन के लिए है। हालांकि यह सिर्फ रात 9 बजे तक ( 26 जनवरी) की ट्रेनों पर ही लागू होगा।
आपको बता दें कि नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर तोड़फोड़ व उपद्रव किया।
ट्रैक्टर रैली के नाम पर किसानों की दिल्ली में कई जगहों पर पुलिस के साथ झड़प हुई। दिल्ली आईटीओ के पास ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई है।
किसानों के हंगामे को देखते हुए सरकार ने सिंघु, टीकरी, गाजीपुर बॉर्डर के साथ ही मुकरबा चौक और नांगलोई इलाके में भी इंटरनेट बंद कर दिया है।
दरअसल ये सभी ऐसे केंद्र हैं जहां से किसान अपना आंदोलन चला रहे हैं। ये सेवाएं कब तक बंद रहेंगी इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi