23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रॉड से बचाने के लिए गूगल चलाएगा ऑनलाइन सेफ्टी कैम्पेन

उपभोक्ता मंत्रालय के साथ कंपनी का करार हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

rohit panwar

Dec 26, 2016

Google online safety campaign

Google online safety campaign

नई दिल्ली. ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सर्च इंजन गूगल केंद्र सरकार के साथ देशभर में डिजिटल सुरक्षित उपभोक्ता अभियान चलाएगा। इसके तहत उपभोक्ता संगठनों को सक्षम बनाने और उपभोक्ता विभाग के अधिकारियों को इंटरनेट सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपभोक्ता मंत्रालय और गूगल के बीच इस संबंध में करार हुआ है।

राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन के सलाहकारों को भी इंटरनेट सुरक्षा से जुड़ी बातों की जानकारी दी जाएगी। गूगल इंडिया (पब्लिक पॉलिसी) के प्रमुख चेतन कृष्णास्वामी ने बताया कि सभी क्षेत्रों को डिजिटल बनाया जा रहा है। चूंकि अब उपभोक्ता भी तेजी से ऑनलाइन कारोबार की ओर अग्रसर होंगे, इसलिए इंटरनेट सुरक्षा से अवगत होना हर किसी के लिए जरूरी है।

फ्रॉड से बचाना मकसद

अगले साल जनवरी में प्रस्तावित इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं को बताया जाएगा कि किस तरह इंटरनेट का सुरक्षित और पूरी क्षमता के साथ इस्तेमाल करना है। गूगल अपनी सहयोगी एजेंसियों के साथ देशभर में कार्यशालाओं के जरिये 500 लोगों को ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षण भी देगा। इसमें उपभोक्ता संगठनों से जुड़े 250 लोग भी होंगे। इसके अगले चरण में ये प्रशिक्षक स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करेंगे।

फेसबुक करेगा सहयोग

फेसबुक कंपनी भी अपने स्तर पर सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए अपने यूजर्स के बीच अभियान चलाएगी। फेसबुक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फेसबुक साइट पर ही हर यूजर्स को इससे जुड़े अपडेट दिए जाएंगे। गौरतलब है कि फेसबुक दुनियाभर की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है। उसने यूजर्स की जानकारियां भी साझां की हैं। भारत सरकार ने उससे इस साल की पहली छमाही में 8,290 यूजरों के बारे में जानकारी मांगी थी। इसके फेसबुक को 6,324 अनुरोध भेजे गए थे।

ये भी पढ़ें

image