
खुदीराम बोस देश के वीर सपूतों के परंपरा के वाहक थे।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के स्वतंत्रता सेनानी और देश की आजादी के लिए बलिदान देने वालों में शुमार खुदीराम बोस के गांव पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही परिजनों को सम्मानित किया। इसके बाद खुदीराम बोस के परिवार के सदस्यों में से एक गोपाल बसु ने ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने खुदीराम बोस जी को जितना सम्मान दिया उतना किसी ने नहीं दिया। यहां तक कि ममता बनर्जी की सरकार ने भी वैसा सम्मान कभी नहीं दिया।
अमित शाह ने क्या कहा
दरअसल, पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के क्रम में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीर शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर आकर वहा की मिट्टी को अपने कपाल पर लगाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस धरती पर आने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल और बंगाली सपूतों का योगदान भारत कभी भूला नहीं सकता और खुदीराम बोस इसी परंपरा के वाहक थे।
Updated on:
19 Dec 2020 01:42 pm
Published on:
19 Dec 2020 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
