23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुर्की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सावधानी बरतने की सलाह

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर PAK का पक्ष लेने के बाद भारत के तुर्की के साथ संबंध बिगड़ने की कगार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने तुर्की जाने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है भारत सरकार ने अपने नागरिकों से अत्यधिक सावधानी बरतने का अनुरोध किया है

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Oct 23, 2019

f.png

,,

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का पक्ष लेने के बाद भारत के तुर्की के साथ संबंध बिगड़ने की कगार पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुर्की यात्रा रद्द करने के एक दिन बार भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तुर्की जाने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

इस एडवाइजरी में भारत सरकार ने अपने नागरिकों से अत्यधिक सावधानी बरतने का अनुरोध किया है।

मोदी ने तुर्की की यात्रा रद्द की

आपको बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाने और तुर्की द्वारा फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) बैठक में खुलकर पाकिस्तान का साथ देने के बाद, भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित तुर्की यात्रा को रद्द कर दिया है।

मोदी एक बड़े निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब जा रहे हैं। उन्हें वहां से तुर्की जाना था लेकिन अब वह वहां नहीं जाएंगे।

तुर्की और भारत के रिश्तों में कभी बहुत गर्मी नहीं रही लेकिन इस यात्रा के रद्द होने से साफ है कि दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई है।

मोदी की अंकारा यात्रा पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी थी और इसमें अन्य मुद्दों के अलावा व्यापार और रक्षा सहयोग पर बात होनी थी।

विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा पर कोई जानकारी नहीं दी है। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि यात्रा पर कोई फैसला नहीं हुआ था। इसलिए इसे रद्द किए जाने जैसी कोई बात ही नहीं है।