सरकार ने दिल्ली और मुंबई में इंटीग्रेटेड वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) लॉन्च किया है, जिसके द्वारा यूज़र्स से कॉल क्वॉलिटी पर उनका फीडबैक लिया जाएगा।
नई दिल्ली। कॉल ड्रॉप की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने अभियान शुरू किया है। सरकार ने दिल्ली और मुंबई में इंटीग्रेटेड वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) लॉन्च किया है, जिसके द्वारा यूज़र्स से कॉल क्वॉलिटी पर उनका फीडबैक लिया जाएगा।
इस फीडबैक को टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ साझा किया जाएगा ताकि कंपनी कॉल ड्रॉप्स के कारणों का पता लगाकर समस्या को हल करने का प्रयास करेगी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आईवीआरएस सिस्टम को जल्द ही पूरे देश में विस्तारित करने करने की योजना है।