
इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर
नई दिल्ली. पिछले दिनों डीपफेक के जरिए चर्चित हस्तियों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी की है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स को डीपफेक के मामलों से निपटने के लिए आइटी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। एडवाइजरी के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूजर्स की स्थानीय भाषा में प्रतिबंधित सामग्री के बारे में सूचना करना होगा। उन्होंने कहा, अगले सप्ताह से सरकार की तरफ से जारी सलाह पर अमल की जांच की जाएगी और जरूरत पडऩे पर आइटी नियम में बदलाव किया जाएगा। एआइ की मदद से बनाए जाने वाले डीपफेक फोटो/वीडियो के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारण में तेजी आने के बाद सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए सभी प्लेटफॉर्म के साथ पिछले महीने बैठक की थी। बैठक में बनी सहमति के आधार पर ही यह एडवाइजरी जारी की गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए निर्देश
-आइटी कानून के नियम 3 (1) बी (5) के तहत किसी भी प्रकार की गलत या भ्रामक सूचना को सोशल मीडिया पर नहीं डाला जा सकता है।
-यूजर्स को गलत वीडियो, मैसेज या कंटेंट डालने से रोकने का काम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का है ताकि अन्य यूजर्स को नुकसान नहीं हो।
-यूजर्स को बताया जाएगा कि आइटी कानून के नियम का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
-प्लेटफॉर्म पर कोई गलत या भ्रामक सूचना का प्रसारण हो रहा है तो उस कंटेंट को तुरंत हटाने की जिम्मेदारी इंटरमीडिएरिज या प्लेटफॉर्म की है।
-इंटरमीडिएरिज को ऐसे उपाए भी करने होंगे ताकि यूजर्स गलत कंटेंट प्लेटफार्म पर नहीं डाल सके और डालता है तो तुरंत उसकी जानकारी मिल जाए।
Published on:
27 Dec 2023 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
