
नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया और मनी वॉलेट्स के क्रम में सरकार ने एक अन्य अहम कदम उठाया है। अब से देशभर के टोल प्लाजा कैशलेस होने वाले हैं। एक दिसंबर के बाद बिना फास्टैग के कोई भी चालक टोल पार नहीं कर पाएगी। इसलिए अब फास्टैग खरीदना बेहद जरूरी है। यहां तक की सरकार ने भी इससे जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है।
सरकार फ्री में देगी फास्टैग
दरअसल, फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने इस फ्री में वितरित करने की योजना बनाई है। इसके तहत आगामी एक दिसंबर तक कोई भी वाहन चालक इस मुफ्त में खरीद सकता है। इस बारे में गुरुवार को खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है। गडकरी ने बताया कि आगामी एक दिसंबर से पूरे देश भर के नेशनल हाईवे पर मौजूद टोल प्लाजा पर कैश से टोल का भुगतान करने की सुविधा खत्म की जा रही है। टोल सिर्फ फास्टैग की मदद से ही चुकाया जा सकेगा।
17 टोल प्लाजा को छोड़ सभी होंगे फास्टैग से लैस
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस नए प्रणाली के संबंधित NHAI ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन्होंने बताया कि NHAI नेटवर्क के अंतर्गत आने वाले कुल 537 टोल प्लाजा में से कुछ को छोड़ कर बाकी सभी को 30 नवंबर तक फास्टैग से लैस कर दिया जाएगा। दरअसल, 17 टोल प्लाजा अभी भी निर्माणाधीन हैं। वहां फास्टैग से टोल वसूलने के लिए इलेक्ट्रानिक सुविधा अभी तक नहीं लग पाई है।
इस जगह पर मुफ्त में मिलेगा फास्टैग
गडकरी ने आगे बताया कि NHAI अब से एक दिसंबर तक फास्ट टैग नि:शुल्क देगी। बता दें कि अब तक फास्टैग बेचते समय 150 रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट लिया जाता है, जिसको सरकार खत्म कर रही है। यह कदम इसकी खरीददारी को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, मुफ्त में फास्टैग सिर्फ NHAI के प्वाइंट ऑफ सेल (POS) पर ही उपलब्ध होगा। जबकि अगर कोई ग्राहक इसे बैंक से खरीदता हैं तो उन्हें पूरा शुल्क चुकाना होगा।
बिना फास्ट टैग करना होग दोहरा भुगतान
यही नहीं, जिन गाड़ियों पर फास्टैग नहीं होगा सरकार ने उनके लिए नियम सख्त कर दिए हैं। दरअसल, सरकार ने तय किया है कि अगले महीने से ऐसे वाहन मालिकों को इलेक्ट्रॉनिक टोल लेन में घुसने पर दो बार टोल चुकाना होगा। अगले महीने से हर टोल प्लाजा के सभी लेन इलेक्ट्रॉनिक होंगे और फास्टैग अनिवार्य होगा।
Updated on:
22 Nov 2019 09:59 am
Published on:
22 Nov 2019 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
