विविध भारत

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संयोजक राजेश पंत का दावा, सरकार जल्द जारी करेगी नई साइबर सुरक्षा रणनीति

पीएएफआई कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि नई रणनीति विभिन्न पहलुओं से निपटने के लिए एक दिशा निर्देश के रूप में काम करेगी।

less than 1 minute read
cyber security

नई दिल्ली। पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (पीएएफआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संयोजक राजेश पंत ने कहा कि सरकार इस साल एक नई साइबर सुरक्षा रणनीति ( cyber security strategy) जारी करेगी।

उन्होंने कहा कि रणनीति समग्र रूप से भारत में साइबर स्पेस के पूरे पारिस्थिति तंत्र को कवर करेगी। उन्होंने शुक्रवार को पीएएफआई कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि सरकार इस साल एक नई साइबर सुरक्षा रणनीति जारी करने की उम्मीद कर रही है।

स्वदेशी क्षमताओं का निर्माण हो

पंत के अनुसार इस रणनीति के तहत सुरक्षित, लचीला, जीवंत और भरोसेमंद साइबर स्पेस सुनिश्चित करना है। नई रणनीति विभिन्न पहलुओं से निपटने के लिए एक दिशा निर्देश के रूप में काम करेगी। ये चाहे राष्ट्रीय संसाधन के रूप में डेटा हो, स्वदेशी क्षमताओं का निर्माण हो या साइबर ऑडिट हो।

श्वेत सूची तैयार करी

दूरसंचार क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा पर पंत ने कहा कि जहां अन्य देशों ने ऐसी कंपनियों की काली सूची बनाई गई है जो उनके यहां परिचालन नहीं कर सकती हैं, वहीं भारत एकमात्र देश है जिसने ऐसी दूरसंचार कंपनियों की श्वेत सूची तैयार करी है जिन्हें देश में परिचालन की अनुमति है।

उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों को अनुमति दी जाती है उनके ‘विश्वसनीय स्रोत’ होने चाहिये। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान छह माह के भीतर हमने विश्वसनीय दूरसंचार पोर्टल को तैयार किया और उसे जारी किया है।

Published on:
03 Jul 2021 10:13 pm
Also Read
View All
Tatapani Mahotsav: सीएम ने तातापानी महोत्सव का किया शुभारंभ, भगवान शिव की 60 फीट ऊंची प्रतिमा के समीप उड़ाया पतंग, फिर कही ये बातें

Teacher’s attachment: अटैचमेंट का खेल: अवर सचिव के आदेश की यहां उड़ रहीं धज्जियां, इन 29 शिक्षकों को स्कूल से कोई मतलब नहीं

Rest house obscene dance case: Video: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस पर मंत्री नेताम बोले- …आपको कौन बोला था कि वहां जाकर फोटो लेते रहो

Protest for road: Video: शहर की खराब सडक़ों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- महोत्सवों में खर्च की जा रही बड़ी राशि, कब मनेगा सडक़ महोत्सव?

Paddy procurement: ऑनलाइन टोकन बंद, आक्रोशित किसान पहुंचे SDM दफ्तर, कहा- कल से करेंगे चक्काजाम

अगली खबर