नई दिल्ली। दिल्ली में पेड़ काटे जाने को लेकर राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल कोर्ट में याचिका डालने वाले अनिल सूद ने सरकार पर इस संबंध में अनौपचारिक दृष्टिकोण रखने का आरोप लगाया। उन्होंने शिकायत की कि उनकी कई शिकायतों पर सरकार की तरफ से भी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर बहुत ही अनौपचारिक रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले चार महीनों से सरकार को पर्यावरण मंजूरी के बारे में पूछ रहा था। अब तक तीन महीने गुजर चुके है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है।