
नई दिल्ली: AIADMK के संस्थापक डॉ एमजी रामचंद्रन और गायिका एम सुब्बुलक्ष्मी की याद में केंद्र सरकार 100 और 5 रुपए के सिक्के जारी करने का फैसला किया है। डॉ रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के मौके पर ये सिक्के जारी किए जाएंगे। वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि ये नए सिक्के डा. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा मिंट से जारी किए जाएंगे।
सिक्के पर सत्यमेव जयते लिखा होगा
सिक्के पर एमजी रामचंद्रन की आकृति होगी और इसके नीचे 'DR M G Ramachandran Birth Centenary' लिखा होगा। ऊपरी हिस्से में यही चीज देवनागरी लिपी में लिखा होगा। सिक्के के अगल हिस्से पर बीच में अशोक स्तंभ की आकृति होगी और 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा। 100 रुपये के सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर होगा और वजन 35 ग्राम और इसमें धातुओं के रूप में चांदी (50 प्रतिशत), कॉपर (40 प्रतिशत) निकल (5 प्रतिशत) और जिंक (5 प्रतिशत) का मिश्रण होगा।
5 रुपए के सिक्के का वजन 6 ग्राम होगा
5 रुपए का नया सिक्का आकार में 23 मिलीमीटर का होगा और इसका वजन 6 ग्राम होगा। 5 रुपए के सिक्के में धातु मिश्रण कॉपर (75 प्रतिशत), जिंक (20 प्रतिशत) और निकल (5 प्रतिशत) के रूप में होगा।
तमिलनाडु सरकार की अपील पर जारी होगा सिक्का
तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर एक स्मारक सिक्का और विशेष पोस्टल स्टैम्प जारी किया जाए। राज्य सरकार ने कहा था कि भारत रत्न डा. एमजी रामचंद्रन को इस अवसर पर यह एक उचित श्रद्धांजलि होगी। जिसपर केंद्र सरकार ने सहमति जताते हुए सिक्का जारी करने का फैसला किया है। बता दें रामचंद्रन तमिलनाडु के तीन बार मुख्यमंत्री रहे। राजनीति में आने से पहले वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े अभिनेता और फिल्म निर्माता थे।
Published on:
13 Sept 2017 06:40 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
