एआईआईए के निदेशक अभिमन्यु कुमार कहते हैं कि सबसे पहले हम एक डाटा बेस तैयार करेंगे। एलोपैथ और आयुर्वेद में कैंसर के उपचार व उसकी थैरेपी से जुड़ी जो भी दावे व जानकारियां हैं, उन्हें डाटाबेस में डाला जाएगा। वो कहते हैं कि घर में इस्तेमाल होने वाली हल्दी से भी कैंसर को बिल्कुल खत्म करने का दावा किया जाता है मगर वैज्ञानिक तरीके से इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐसी ही विधियों पर शोध किया जाएगा। यही नहीं, दोनों एजेंसियों ने एक पोर्टल भी लॉन्च किया है। इसमें दुनियाभर के चिकित्सकों व अन्य लोगों से इलाज के दावों को लेकर राय मांगी गई है।