scriptकेंद्र ने कहा – किसान आंदोलन में खालिस्तानियों की घुसपैठ, सुप्रीम कोर्ट ने कहा – तो हलफनामा दाखिल करो | Govt will file affidavit in SC on Khalistan's help to farmers movement | Patrika News

केंद्र ने कहा – किसान आंदोलन में खालिस्तानियों की घुसपैठ, सुप्रीम कोर्ट ने कहा – तो हलफनामा दाखिल करो

locationनई दिल्लीPublished: Jan 12, 2021 07:19:28 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

HIGHLIGHTS

Farmers Protest: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि किसान आंदोलन में खालिस्तानियों की घुसपैठ और मदद हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस संबंध में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है।

Govt will file affidavit in SC on Khalistan's help to farmers movement

Govt will file affidavit in SC on Khalistan’s help to farmers movement

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ करीब डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच खालिस्तानियों के घुसपैठ और मदद करने को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष बात रखी। इस पर कोर्ट ने सरकार से एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

केंद्र सरकार ने इसपर कहा कि वह हलफनामा दाखिल करेगी और आईबी के रिकॉर्ड भी सामने रखेगी। दूसरी तरफ कोर्ट ने किसानों से भी कहा है कि रामलीला मैदान या अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त की अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1348899963422429184?ref_src=twsrc%5Etfw

खालिस्तान की मदद पर सरकार दाखिल करें हलफनामा

कृषि कानूनों पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि एक याचिका में प्रतिबंधित संगठन के किसान आंदोलन में घुसपैठ करने और मदद करने की बात कही गई है। क्या अटॉर्नी जनरल इसे स्वीकार कर सकते हैं? इस पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा, हमने किसान आंदोलन में खालिस्तानियों के घुसपैठ की बात कही है।

सीजेआई ने कहा कि यदि किसी प्रतिबंधित संगठन द्वारा घुसपैठ होती है और कोई हमारे सामने यहां आरोप लगा रहा है, तो आपको इसकी पुष्टि करनी होगी। कोर्ट के सामने कल तक यानी बुधवार तक एक हलफनामा दाखिल करें।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ymlki

आईबी की रिपोर्ट रखेंगे कोर्ट के सामने

अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट से कहा कि हम इस संबंध में एक हलफनामा दाखिल करेंगे और कोर्ट के सामने आईबी का रिकॉर्ड भी रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के उस आवेदन पर नोटिस जारी किया जिसमें गणतंत्र दिवस पर किसानों के विरोध में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को रोकने की मांग की गई थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ymn2a
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो