
वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ( फाइल फोटो)
नई दिल्ली। वीर सावरकर ( Veer Savarkar ) को लेकर कांग्रेस ( Congress ) सेवादल की किताब का विवाद के बीच सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ( Ranjit Savarkar ) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई ( mumbai ) के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आपको बता दें कि वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस सेवादल की किताब विवाद पर एक दिन पहले ही रंजीत सावरकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि इस मामले में कई लोगों पर केस दर्ज होना चाहिए।
अपने दादा वीर सावरकर पर उठे विवाद के बाद प्रतिक्रिया देने के बाद ही तेजी से रंजीत सावरकर की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के माहिल स्थित फोर्टिज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है। डॉक्टरों के मुताबिक रंजीत का रक्तचाल काफी बढ़ गया था। जिसके बाद उन्हें भर्ती किया गया। कुछ जांचें भी की जा रही हैं, इसके बाद ही आगे का ट्रीटमेंट दिया जाएगा।
उद्धव ठाकरे ने किया निराश
इससे पहले अपनी प्रतिक्रिया में रंजीत सावरकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी सवाल उठाए। रंजीत ने कहा कि मैंने उनसे मुलाकात के लिए कई बार निवेदन किया, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।
उनके पास सावरकर जी के सम्मान में मुझसे एक मिनट भी बात करने का समय नहीं है। मैं बहुत निराश हूं, यह सावरकर जी का अपमान है।
Published on:
04 Jan 2020 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
