27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Greta Toolkit : बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची निकिता जैकब, दाखिल की जमानत याचिका, कल होगी सुनवाई

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से आरोपियों में दहशत। निकिता जैकब ने जमानत के लिए दाखिल की याचिका।

less than 1 minute read
Google source verification
bombay high court

निकिता की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगी।

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ दुष्प्रचार से संबंधित ग्रेटा टूलकिट मसला अब पहले से ज्यादा गंभीर हो गया है। आज इस मामले को लेकर प्रमुख सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। दूसरी तरफ इस मामले में कथित तौर पर आरोपी निकिता जैकब ने दिल्ली पुलिस की ओर से जारी गैर जमानती वारंट के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

निकिता जैकब ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर कल के लिए सुनवाई तय की है।

दिल्ली पुलिस ने जारी की गैर जमानती वारंट

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा टूलकिट मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के एक दिन बाद इस मामले में आरोपी निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। साथ ही दोनों की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस दोनों को सुराग मिलते ही गिरफ्तार कर सकती है।