
अहमदाबाद। गुजरात के भुज में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने समुद्र किनारे पांच नाव जब्त की हैं। यह पांचों नाव पाकिस्तानी हैं और मछली पकड़ने के काम आती हैं। शुक्रवार देर रात बीएसएफ ने विशेष जांच अभियान के दौरान इन पांचों को भुज के हरामीनाला इलाके में लावारिस पाया।
बीएसएफ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह पांचों नाव जवानों ने शुक्रवार रात को सर्च ऑपरेशन के दौरान देखीं।
विज्ञप्ति के मुताबिक, "11 अक्टूबर रात करीब 10.45 बजे सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी हरामीनाला इलाके में एक विशेष सर्च ऑपरेशन चला रही थी, इस दौरान पाकिस्तान की पांच मछली पकड़ने वाली लकड़ी की नाव (एक इंजन वाली) जब्त कीं।"
हालांकि इन नावों से या आसपास अभी तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं किया गया है।
पाकिस्तान की नाव मिलने के बाद इलाके में व्यापक सर्च ऑपेशन शुरू कर दिया गया और यह अभी भी जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सप्ताह भी बीएसएफ ने पाकिस्तान को दो मछली पकड़ने वाली नाव जब्त की थीं।
बता दें कि कुछ वक्त पहले खुफिया एजेंसियों ने इस बात की आशंका जाहिर की थी कि समुद्री रास्ते के जरिये देश में आतंकी घुस सकते हैं। इसके बाद भारत की तटीय सीमा पर चौकसी को बढ़ा दिया गया।
इस अलर्ट के बाद तमिलनाडु समेत कई प्रदेशों में एटीएस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई संदिग्ध धरे।
Updated on:
13 Oct 2019 09:55 am
Published on:
12 Oct 2019 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
