1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात चुनाव की सारी लाइम लाइट ले गया ये जोड़ा, कर दिया ऐसा काम हैरान रह गए मोदी!

पहले चरण में वोटिंग करने आए युवाओं में काफी जोश देखने को मिला

2 min read
Google source verification
Gujarat election

Tweet By ANI

नई दिल्ली। कौन कहता है भारत का युवा जागरूक नहीं है, आए दिन हमें ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं जिसे सुनकर यह यकीन हो जाता है कि हम अपने संविधान द्वारा दिए गए अधिकार को कितना महत्व देते हैं। जैसा की आप जानते हैं गुजरात चुनाव के पहले दौर में कुल 24,689 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 977 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है।

10 दिसंबर को अगर करेंगे ये साधरण उपाय तो संकटमोचन हरेंगे आपके सारे कष्ट!

आज वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई और यह शाम 5 बजे तक चलेगी। अलग-अलग मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी लाइन लगी देखि गईं। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट में मतदान दिया। जैसा की आप जानते हैं वह राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी के गुजरात प्रमुख जीतू वघानी ने भावनगर में अपना वोट दिया। पहली चरण में वोटिंग करने आए युवाओं में काफी जोश देखने को मिला।

भरूच में एक जोड़े ने अपनी शादी के समारोह से पहले पोलिंग बूथ जाकर मतदान दिया। चेतेश्वर पुजारा जो की एक क्रिकेटर हैं उन्होंने राजकोट में रवि विद्यालय पोलिंग बूथ पर अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया। यहां सुबह से ही वोट डालने के लिए लोग बड़ी तादाद में मतदान केंद्रों पर पहुंचे, जिनमें बुजुर्गों और महिलाएं की संख्या भी काफी ज्यादा थी। इस चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक प्रतिष्ठा की लड़ाई के जैसा माना जा रहा है, और इसी तरह राहुल गांधी जो जल्द ही कांग्रेस प्रमुख बनने जा रहे हैं यह चुनाव उनके नेतृत्व की परीक्षा होगी।

एक ऐसा गांव जहां हज़ारों की तादाद में की जाती है ज़हरीले सांपों की खेती