
पीएम सेना के तीनों अंगों की एकीकृत कमान की प्रगति को लेकर जानकारी हासिल करेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडि़या में सैन्य कमांडरों की कांफ्रेंस को संबोधित करने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित रहेंगे। तीन दिवसीय समारोह का आज अंतिम दिन है। यह सम्मेलन गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में हो रहा है।
पीएम मोदी इस दौरान चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे और सेना के तीनों अंगों की एकीकृत कमान बनाए जाने के मामले में प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह पहली बार है जब कमांडर कांफ्रेंस में शीर्ष अधिकारियों के साथ जवान भी भाग ले रहे हैं।
कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी शुक्रवार को इसमें शिरकत कर चुके हैं। इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री ने देश की रक्षा और सुरक्षा को प्रभावित करने वाले व्यापक परिपेक्ष्य के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया था।यहां सीडीएस जनरल बिपिन रावत, थल सेना अध्यक्ष एम म नरवने, वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया और नौ सेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह इस सम्मेलन में पहले दिन से मौजूद है।
Updated on:
06 Mar 2021 09:20 am
Published on:
06 Mar 2021 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
