Gujarat : पीएम मोदी आज राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे
- राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी।
- इस परियोजना से गुजरात में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पीएम मोदी आज गुजरात मे राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। इस बात की जानकारी पीएम ने ट्विट कर दी हैं। अपने ट्विट में उन्होंने लिखा है कि गुरुवार 11 बजे राजकोट में एम्स की आधारशिला रखूंगा। इस परियोजना से गुजरात में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा।
PM Modi ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, बताया- एकता और अखंडता का अग्रदूत
201 एकड़ जमीन आवंटित
प्रधानमंत्री कार्यालय ने राजकोट एम्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि संस्थान को 201 एकड़ से अधिक जगह आवंटित की गई है। यह लगभग 1,195 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। संस्थान का निर्माण 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। पीएमओ ने बताया है कि इस आधुनिक अस्पताल में 750 बिस्तर होंगे जिनमें से 30 बिस्तर आयुष ब्लॉक में होंगे। इसमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 125 और नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 सीट होंगी। एम्स के लिए संस्थान को 201 एकड़ से अधिक जगह आवंटित की गई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi