scriptनए ट्रैफिक नियम की मार, स्कूटी पर चालान 23 हजार का तो बाइक पर 22 हजार | Gurugram: New traffic rules, challan of Rs 23000 of Scooty, 22K of bik | Patrika News

नए ट्रैफिक नियम की मार, स्कूटी पर चालान 23 हजार का तो बाइक पर 22 हजार

Published: Sep 03, 2019 11:16:09 pm

नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कर दिया वाहन की कीमत से ज्यादा का चालान
पुलिस ने गाड़ी को जब्त करके मामला अदालत के पास भेज दिया
2015 मॉडल की स्कूटी की मौजूदा कीमत करीब 15,000 रुपये है

ट्रैफिक चालान (फाइल फोटो)

ट्रैफिक चालान (फाइल फोटो)

गुरुग्राम। देशभर में नए मोटर वाहन अधिनियम 2019 लागू होने के बाद से नए और अनोखे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही कुछ अनोखे मामला सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिले। जहां गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति को यातायात उल्लंघन के मामले में 23,000 रुपये का चालान काट दिया। वहीं, झज्जर पुलिस ने एक बाइक का 22 हजार रुपये का चालान काट दिया। गुरुग्राम केस में अनोखी बात यह है कि स्कूटी की मौजूदा कीमत करीब 15,000 रुपये ही है। पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है।
दरअसल, गुरुग्राम जिला अदालत के पास गुरुग्राम पुलिस ने बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे दिल्ली स्थित गीता कॉलोनी निवासी दिनेश मदान को रोका। दिनेश इसी जिला अदालत में काम करते हैं। पुलिस ने उनसे स्कूटी का रजिस्ट्रेशन, उनका ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस आदि के बारे में पूछा तो उनके पास कुछ भी नहीं था।
एटीएम-क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचने के 10 अचूक तरीके

https://twitter.com/23000?ref_src=twsrc%5Etfw
दिनेश से पुलिस से कहा कि उन्हें जानें दें और कुछ वक्त बाद वह सभी कागज दिखा देंगे। हालांकि पुलिस ने तब तक उनका 23,000 रुपये का चालान काट दिया था।
मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 213 (5) (e) के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में किए गए इस चालान में बिना हेलमेट के 1000 रुपये, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 5000 रुपये, बिना वाहन बीमा के 2000 रुपये, बिना वाहन पंजीकरण के 5000 रुपये और नियंत्रित प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इन सभी को मिलाकर उन्हें 23,000 रुपये का भुगतान करना था।
टूरिस्ट स्पॉट बनेगा गुजरात को वह स्थान जहां पीएम मोदी बेचते थे चाय

इतना भारी चालान देखने के बाद दिनेश परेशान हो गए। हालांकि उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे। इसलिए पुलिस ने उनकी 2015 मॉडल की स्कूटी जब्त कर ली और केस को अदालत में भेज दिया है।
इस चालान के बाद दिनेश की उलझन बढ़ गई है कि वह 23,000 रुपये देकर अपनी 15,000 रुपये की पुरानी स्कूटी छुड़ाएं या फिर नई खरीद लें।

वहीं, झज्जर पुलिस ने एक बाइक का 22,000 हजार रुपये का चालान किया है। ट्विटर पर आईपीएस पंकज नैन ने दो चालान की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दूसरा चालान 22,000 रुपये का है। यह चालान झज्जर पुलिस ने बाइक का किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो