21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली से 3 माह पहले ही ट्रेनें हुई फुल

जयपुर। दीपावली के त्योहारी सीजन में यदि लम्बी दूरी की रेल यात्रा करनी है तो जल्दी टिकट बुक करा लीजिए, वरना कंफर्म तो क्या वेटिंग का टिकट भी नहीं मिलेगा। रेल यात्रा का अग्रिम आरक्षण चार महीने पहले शुरू हो जाने से अधिकतर ट्रेन भरनी शुरू हो गई हैं। कई ट्रेनों में तो अभी से […]

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Aug 17, 2015

moving train

woman lives lost

जयपुर। दीपावली के त्योहारी सीजन में यदि लम्बी दूरी की रेल यात्रा करनी है तो जल्दी टिकट बुक करा लीजिए, वरना कंफर्म तो क्या वेटिंग का टिकट भी नहीं मिलेगा। रेल यात्रा का अग्रिम आरक्षण चार महीने पहले शुरू हो जाने से अधिकतर ट्रेन भरनी शुरू हो गई हैं।



कई ट्रेनों में तो अभी से वेटिंग की स्थिति आ गई है, लेकिन फिलहाल वेटिंग ज्यादा लम्बी नहीं है। रेलवे ने लम्बी दूरी की कई ट्रेनों में ज्यादा लम्बी वेटिंग के टिकट देना ही बंद कर दिया है। जोधपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन में इसकी शुरूआत हो चुकी है। इस ट्रेन में एक सौ से अधिक वेटिंग होते ही टिकट नहीं दिया जाएगा। आगामी 7 और 8 नवंबर को इस ट्रेन में यात्रियों को वेटिंग का टिकट नहीं मिलेगा।




50 वेटिंग हो सकती है कंफर्म : रेलवे के एक बुकिंग अधिकारी के अनुसार चार महीने पहले की गई बुकिंग में शयनयान श्रेणी के डिब्बों में 50 तक वेटिंग क्लियर होने के पूरे चांस हैं। वैसे त्योहारी सीजन में रेलवे आमतौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाता है। इस स्थिति में एक सौ के अंदर तक की वेटिंग भी क्लियर होने की सम्भावना रहती है। एक अतिरिक्त कोच लगने पर भी 72 सीट कन्फर्म और छह सीट आरएसी में मिल जाती है।




यह है लंबी दूरी की ट्रेनों की स्थिति


ट्रेन उपलब्धता दिनांक उपलब्धता दिनांक

मरूसागर एक्सप्रेस 07 सीट 6 नवंबर

जयपुर-मैसूर 222 4 नवंबर 241 9 नवंबर

जयपुर-बांद्रा अभी 5 नवंबर से 10 नवंबर तक सीट उपलब्ध

मुंबई सेंट्रल से जयपुर 5 नवंबर से 10 नवंबर तक वेटिंग

जयपुर-हावड़ा 5, 6 नवंबर को वेटिंग। 7, 8 व 9 को नो-रूम

अजमेर—सियालदाह 5 से 10 नवंबर तक वेटिंग

मरूधर एक्सप्रेस 6 से 9 नंवबर तक वेटिंग

जयपुर- गोवाहाटी 2 से 9 नवंबर तक वेटिंग

जयपुर-बंगलौर 5 और 7 नवंबर को वेटिंग


इस बार 26 कोच की ट्रेन

रेलवे इस बार लंबे रूट के लिए त्योहारी सीजन में 24 की बजाय 26 कोच की ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन से रूट की सर्वे रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर क ई ट्रेनों में 26 कोच लगाए जाएंगे। इससे 144 बर्थ अतिरिक्त मिलेगी। जोधपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली मरूधर एक्सप्रेस में अभी 21 कोच हैं। इस ट्रेन में यदि पांच कोच बढ़ते हैं तो 360 सीधे अतिरिक्त मिल जाएगी।



ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग