
Salary will not come in the account
चंडीगढ़। सोचिए कैसा होगा जब आप तनख्वाह आने का इंतजार कर रहे हों और आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाए कि आपके बैंक अकाउंट में दोगुनी सैलरी आ गई है। वाकई, इस खुशी की कल्पना नहीं की जा सकती। कुछ ऐसा ही हाल पंजाब में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों का हुआ, जब उन्हें पता चला कि उन्हें अक्टूबर के लिए दोगुनी तनख्वाह दी गई है। इन कर्मचारियों ने सोचा कि सरकार ने उन्हें दिवाली का तोहफा दिया है।
हालांकि उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रही। इन सरकारी कर्मचारियों को बताया गया कि उनके बैंक अकाउंट में गलती से यह रकम पहुंच गई है और वे अपने खातों से अतिरिक्त रकम को नहीं निकालें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला कोषागार अधिकारी एके मैनी ने सभी सरकारी कार्यालयों के प्रमुखों को एक नोटिस भेजा, जिसमें लिखा हुआ था कि गलती से दो तनख्वाह दे दी गई हैं और जल्द ही अतिरिक्त सैलरी वापस ले ली जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआत में माना जा रहा था कि यह गलती अमृतसर में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ ही हुई, लेकिन बाद में पता चला कि पंजाब के अन्य हिस्सों के सरकारी कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में भी दोगुनी सैलरी क्रेडिट हो गई है।
बताया जाता है कि ऐसा केवल अमृतसर ही नहीं बल्कि पंजाब के तमाम हिस्सों में हुआ। इसकी वजह सरकारी कोषागार विभाग के सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खामी थी।
दोगुनी सैलरी देने के चक्कर में केवल अमृतसर जिले में ही सरकार के खाते से 40 से 50 करोड़ रुपये अतिरिक्त चले गए। सरकारी अधिकारी के मुताबिक ज्यादातर सरकारी अधिकारियों को अक्टूबर माह के लिए दो माह की सैलरी दे दी गई।
लेकिन इसके बाद शिक्षा समेत सभी सरकारी विभागों से कहा गया है कि वो अपने खातों से अतिरिक्त सैलरी न निकालें। एक दिन के भीतर अतिरिक्त रकम कोषागार विभाग द्वारा वापस ले ली जाएगी।
Published on:
06 Nov 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
