आज है 'फादर्स डे', इन मैसेज के जरिए अपने पिता को दें शुभकामनाएं
नई दिल्लीPublished: Jun 20, 2021 08:20:55 am
प्रत्येक वर्ष जून माह के तीसरे रविवार को "फादर्स डे" मनाया जाता है।
किसी भी व्यक्ति के जीवन का पहला आधार उसके माता-पिता होते हैं। कोई भी व्यक्ति आगे चल कर कैसा बनेगा या क्या करेगा, यह सब इसी पर निर्भर करता है कि उसकी परवरिश कैसी हुई है। यही कारण है कि दुनिया की प्रत्येक सभ्यता में माता-पिता का सम्मान किया जाता है।