scriptHappy fathers day quotes in hindi | आज है 'फादर्स डे', इन मैसेज के जरिए अपने पिता को दें शुभकामनाएं | Patrika News

आज है 'फादर्स डे', इन मैसेज के जरिए अपने पिता को दें शुभकामनाएं

locationनई दिल्लीPublished: Jun 20, 2021 08:20:55 am

प्रत्येक वर्ष जून माह के तीसरे रविवार को "फादर्स डे" मनाया जाता है।

happy_fathers_day.jpg
किसी भी व्यक्ति के जीवन का पहला आधार उसके माता-पिता होते हैं। कोई भी व्यक्ति आगे चल कर कैसा बनेगा या क्या करेगा, यह सब इसी पर निर्भर करता है कि उसकी परवरिश कैसी हुई है। यही कारण है कि दुनिया की प्रत्येक सभ्यता में माता-पिता का सम्मान किया जाता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.