
Hardeep Singh Puri बोले- हमारा अगला कदम विदेशी पर्यटकों के लिए वीजा खोलना
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के लिए बोली लगाने से जुड़ी शर्तों में बदलाव किया गया है। पुरी ने कहा कि अब एंटरप्राइज रेट पर बोली आमंत्रित किया गया है। वहीं, एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के संबोधित कर रहे विमानन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस आने के बाद से परिदृश्य में काफी बदलाव आया है। खरोला ने आगे कहा कि यही वजह है कि बदली हुई परिस्थितियों के चलते शर्तों में बदलाव किया गया है। नई शर्तों के अनुसार अब बोलीदाताओं को इस बात की जानकारी देनी होगी कि वो एअर इंडिया का कितना कर्ज कैरी कर पाएंगे।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमने विदेशी पर्यटकों के अलावा अन्य सभी वीजा खोल दिए हैं। अगला तार्किक कदम उनके लिए भी वीजा खोलना है, लेकिन COVID19 स्थिति का आकलन करने के बाद।
Updated on:
29 Oct 2020 07:14 pm
Published on:
29 Oct 2020 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
