हरसिमरत कौर ने बढ़ाई दुष्यंत चौटाला की मुश्किलें, कांग्रेस बोली- 'अब आप भी इस्तीफा दे दीजिए'
Highlights.
- किसान विधेयक के विरोध में हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) गुरुवार को केंद्र सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकी हैं
- शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी है
- हरियाणा में भाजपा (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन है और इसके प्रमुख दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री हैं

नई दिल्ली।
केंद्र सरकार की ओर से लाया गया किसान विधेयक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और इसमें शामिल विभिन्न दलों के लिए अब मुसीबत बनता दिख रहा है। साथ ही, सरकार में मतभेद भी स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं। हाल यह है कि विधेयक के विरोध को देखते हुए एनडीए में भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के कोटे से केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री रहीं हरसिमरत कौर को गुरुवार को इस्तीफा देना पड़ा, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार भी कर लिया। वहीं, अब एनडीए के एक अन्य महत्वपूर्ण सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) पर भी गठबंधन छोडऩे का दबाव बढ़ रहा है।
बता दें कि हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार है। जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep singh surjewala) ने ट्वीट कर दुष्यंत चौटाला से पूछा, दुष्यंत जी, हरसिमरत कौर बादल की तरह आपको भी कम से कम उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आपको किसानों से ज्यादा अपनी कुसी प्यारी है।
वहीं, इसी मामले पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने ट्वीट कर कहा, पंजाब के अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने संसद में कांग्रेस के साथ किसान विरोधी 3 अध्यादेशों का विरोध कर साहस दिखाया। लेकिन दुर्भाग्य है कि हरियाणा के भाजपा और जननायक जनता पार्टी के नेता सत्ता सुख के लिए किसानों से विश्वासघात करने में लगे हुए हैं। जब पंजाब के सभी दल किसान के पक्ष में एक हो सकते हैं, तो हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी एकसाथ क्यों नहीं आ सकते।
अकाली @HarsimratBadal_ जी के इस्तीफ़े के बाद इस प्रश्न को और बल मिलता है-
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 17, 2020
जब पंजाब के सारे दल किसान के पक्ष में एक हो कर केंद्र के इन किसान-घातक अध्यादेशों के विरोध में आ सकते है तो हरियाणा के सत्तासीन BJP-JJP नेता क्यूँ किसान से विश्वासघात कर रहे है?
किसान-हित से ऊपर सत्ता-लोभ। https://t.co/TDnBLXk40l
हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के बाद इस सवाल को और अधिक बल मिलता है कि जब पंजाब के सभी दल किसान के पक्ष में एक होकर केंद्र के इन किसान विरोधी अध्यादेशों के विरोध में आ सकते हैं, ताो हरियाणा में भाजपा-जजपा के नेता किसानों से विश्वासघात क्यों कर रहे हैं। किसान हित से ऊपर सत्ता लोभ।
बहरहाल, पंजाब में अकाली दल और हरियाणा में जननायक जनता पार्टी में कई समानताएं हैं। राजनीतिक रिश्तों की बात करें तो बादल परिवार और चौटाला परिवार पारिवारिक मित्र हैं। किसान अध्यादेश का विरोध करने के दौरान सुखबीर सिंह बादल ने बड़े किसान नेता देवीलाल को भी याद किया था। माना जाता है कि हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन कराने में बादल परिवार का रोल अहम था। अब जबकि हरसिमरत कौर केंद्र सरकार से अलग हो चुकी हैं, तो ऐसे में क्या दुष्यंत चौटाला भी उप मुख्यमंत्री का पद छोडक़र किसानों की ओर अपना रुख दिखाएंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi