24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा: गुरुग्राम इमारत हादसे में 7 के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त

हरियाणा के गुरुग्राम में चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार सुबह हुए इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
news

हरियाणा: गुरुग्राम इमारत हादसे में 7 के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त

नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार सुबह हुए इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। राहत कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम ने सभी शवों को मलबे से बाहर निकाल रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के उलावास इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। इमारत में काम कर रहे 7 लोगों के दबने की आशंका जताई गई थी। गुरुवार दिन निकलते ही हुए इस हादसे से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया था। स्थानीय निवासियों तभी हादसे की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और राहत कार्य शुरू कर दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के वक्त समय बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन काम चल रहा था। मजदूर अपने—अपने आम काम लगे हुए थे, तभी एकाएक इमारत भरभरा कर गिर गई। इमारत गिरते ही मौके पर ची चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी तुरंत में पीसीआर को जानकारी दी गई। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 3-3 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

125 वर्ग गज के भूखंड पर बनी इमारत

गुरुग्राम के अग्निशमन विभाग के मुताबिक, उल्लावास गांव के एक ग्रामीण ने तड़के 5.15 बजे फोन कर घटना की सूचना दी। गुरुग्राम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशम सिंह के अनुसार अर्ध-निर्मित तीन मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर कंक्रीट की छत रखी गई थी, जो पहले ढही और फिर फौरन ही पूरी इमारत के ढहने का कारण बनी। गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 125 वर्ग गज के भूखंड पर बनी इस इमारत का मालिकाना हक उसी गांव के निवासी दया राम के पास है।

मरने वालों में से तीन की पहचान

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने कहा कि वह अभी फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इमारत ढहने के बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), दमकल विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया था। मरने वालों में से तीन की पहचान कुलदीप (32), विशाल (17), अल्ताफ (24) के रूप में हुई है। तीनों उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले थे। एक अन्य 22 वर्षीय आनंद बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग