
सीएम मनोहर लाल खट्टर
नई दिल्ली। हरियाणा में कोरोना वैैक्सीन के वितरण को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में गरीबों को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया है। मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना वैक्सीन को राज्य में सस्ती दर पर दी जाएगी। जहां गरीबों की बात है, तो इन्हें फ्री देने की योजना है। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन को सस्ता करने के लिए कुछ लोग हमारा साथ दे सकते हैं।
सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा में गरीब परिवारों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी। इस टीकाकरण अभियान की लागत बहुत ज्यादा आने की उम्मीद है। ऐसे में अगर कुछ लोग सरकार को वित्तीय तौर पर मदद करें, तो ये बहुत ही राहत वाली बात होगी। वहीं दूसरी ओर रविवार को ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है। इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और असम की सरकार भी मुफ्त में वैक्सीन की बात कह चुकी हैं।
Updated on:
10 Jan 2021 08:47 pm
Published on:
10 Jan 2021 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
