Plasma Therapy नहीं कोरोना के इलाज में कारगर, गाइडलाइन से हटा सकती है सरकार
Haryana CM inaugurates 500-bed COVID care centre in Panipat
— ANI Digital (@ani_digital) May 16, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/KEfp0EmZ5b pic.twitter.com/5EteKEGCL7
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी फटकारी और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। जानकारी के अनुसार पुलिस के साथ इस टकराव में कई किसान घायल हो गए हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को गुरुग्राम में दो और अस्पताल - 100 बेड का फील्ड अस्पताल और 300 बेड का कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पानीपत में रिफाइनरी के करीब एक गुरु तेग बहादुर संजीवनी कोविड हॉस्पिटल के नाम से हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल के लिए 25 डॉक्टर और 150 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गई है। मुख्यमंत्री खट्टर यहां से सीधा हिसार पहुंचे। जहां उनको 500 बेड्स की क्षमता वाले एक हॉस्पिटल का उद्घाटन करना था।
कांग्रेस का आरोप- कोरोना से हो रही मौतों की वास्तविक संख्या छिपा रहा केंद्र, इस राज्य का दिया उदाहरण
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar inaugurated a 500-bedded #COVID19 care centre, Guru Teg Bahadur Sanjeevani Hospital in Panipat. Union Minister of Petroleum Dharmendra Pradhan was also present during the occasion. pic.twitter.com/9aBNqsfIDY
— ANI (@ANI) May 16, 2021
इस बीच मुख्यमंत्री खट्ट ने एक बार फिर किसानों को कोरोना महामारी का वास्ता देकर अपने घरों को लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने पर किसान फिर से आंदोलन कर सकते हैं। CM खट्टर ने कहा कि कोविड की पहली लहर में प्रतिदिन अधिकतम 3,000 मामले सामने आए। इस बार रोजाना करीब 16,000 मामले सामने आ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था को शुरू में भारी दबाव का सामना करना पड़ा। लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। प्रदेश को इस समय 282 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन मिल रही है। उन्होंने कहा कि 350 संस्थाओं के सहयोग से मरीजों के घरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।