शुरुआत में जब बीनू रागनी कम्पटीशन में आई थी तब वो परम्परागत रागनी ही गाती थी। एक बार एक प्रोग्राम में उसने एक अश्लील जोक सुनाया। इसके बाद उसने देखा कि लोग उसके उस जोक पर खूब पैसे लुटा रहें हैं। उसे लगा एक छोटा सा इशारा कर दो और लोगों के बटुए खाली हो जाते हैं। उस समय परम्परागत रागनियों में लोग भी कम इंटरेस्ट लेने लगे थे। फिर उसने अश्लील जोक्स का ट्रेंड शुरु कर दिया। बीनू चौधरी पति-पत्नी के बीच की वो सारी बातें स्टेज पर ले आई जिसे किसी औरत के मुंह से सुनना आदमियों के लिए एक फंतासी रही होगी।

बच्चों से लेकर 80 साल के बूढ़े भी थे बीनू के दीवाने
बीनू के प्रोग्राम में बच्चों से लेकर 80 साल के बूढ़े भी शामिल हाते थे और जमकर डांस और मस्ती करते थे। सपना की तरह बीनू भी एक समय हरियाणा के अलावा राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बहुत फेमस हो गई थी।