25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनंदन जैसी मूंछों के चलते अलग पहचान बना चुके थे रतन लाल

सीनियर्स के बीच मशहूर थे Head Constebal Ratan lal अपनी मूंछों की वजह से मिली थी अलग पहचान एक साल पहले विंग कमांडर अभिनंदन को देख रखी थी मूंछे

2 min read
Google source verification
ratan lal

दिवंगत डेड कॉन्सेटबल रतन लाल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ( Delhi ) के नॉर्थ ईस्ट इलाके में नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के खिलाफ हुई हिंसा में हेड कॉन्सटेबल रतन लाल ने अपनी जान गंवा दी। रतनलाल ( Ratan lal ) ने जिस बहादुरी से हिंसा में अपना कर्तव्य निभाया उसने हर किसी को गर्व का एहसास कराया।

हालांकि रतनलाल की मौत ने उनके साथियों को काफी भावुक कर दिया है। रतनलाल के साथी जवानों को याद आ रहा है कि किस तरह से विंग कमांडर अभिनंदन की तरह मूंछें रतनलाल अपनी मूंछें रखते थे।

दिल्ली चुनाव के बाद एक बार फिर हुआ सबसे बड़े चुनाव की तारीखों का ऐलान, बीजेपी को होगा नुकसान!

बड़ी-बड़ी और रौबदार मूंछें रखने वाले दिवंगत हेड कॉन्सटेबल रतन लाल के साथियों की मानें तो वे कभी भी चुनौतियों से नहीं डरे। रतन लाल ने हमेशा आगे बढ़कर चुनौतियों को गले लगाया।

सीनियर्स में थे लोकप्रिय
अपनी बहादुरी के अलावा भी एक खासियत की वजह से रतन लाल अपनी वरिष्ठों में काफी लोकप्रिय थे। इस लोकप्रियता की वजह थी उनकी मूंछें। विंग कमांडर अभिनंदन की तरह रखी गई रतन लाल की मूंछे उनके सीनियर्स के बीच भी चर्चा का विषय बनी रहती थीं।

एक साल पहले ही रखी थी मूंछे
पिछले वर्ष 27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 से पाकिस्‍तान एयरफोर्स के एफ-16 जेट को ढेर कर दिया था। इसके बाद रतन लाल ने बिल्‍कुल उसी तरह की मूंछे रख ली। जैसी अभिनंदन की थी। ठीक एक साल बाद 42 साल के रतन लाल, दिल्‍ली में शरारती तत्‍वों का सामना करते हुए अपनी जान गंवा बैठे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग