
नई दिल्ली। मोदी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गोमूत्र का इस्तेमाल कर कई दवाईयां तैयार की जाती हैं, जिनमें कैंसर की दवा भी शामिल है। गोमूत्र से कैंसर की दवा भी बनाई जा रही है। अब आयुष्मान मंत्रालय भी इस पर काम कर रहा है। ताकि गोमूत्र की सहायता से कैंसर का प्रभावी इलाज हो सके।
पीएम जन आरोग्य योजना शामिल करने का प्रस्ताव
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोयंबटूर में कहा कि गोमूत्र से कैंसर के इलाज को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय एक प्रस्ताव मिला है। इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने के एक प्रस्ताव पर अध्ययन कर रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार एक अलग योजना पर काम कर रहा है। इस योजना के तहत तीन प्रकार के कैंसर का उपचार दिया जा रहा है।
2030: गैर संचारी रोग से मुक्त होगा भारत
अश्विनी चौबे कोयंबटूर में बताया कि गैर-संचारी रोग दुनिया में एक चुनौती बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश 2030 तक गैर-संचारी रोग से मुक्त होना चाहता है। स्वास्थ्य मंत्रालय इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करेगा।
उन्होंने तमिलनाडु में चिकित्सा प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि मंत्रालय ने 75 मेडिकल कॉलेजों का अपग्रेडेशन किया है। स्वास्थ्य सेवा के मामले में तमिलनाडु का रिकॉर्ड काफी अच्छा है।
Updated on:
08 Sept 2019 08:38 am
Published on:
08 Sept 2019 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
