
वैक्सीन शोध के मामले में भारत किसी से पीछे नहीं।
नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जनवरी में किसी भी समय कोरोना टीकाकरण का काम शुरू हो सकता है। यह भी संभव है कि यह काम जनवरी के पहले सप्ताह में ही शुरू हो जाए।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देशभर में पिछले चार महीने से जिला, ब्लॉक स्तर पर टीकाकरण को लेकर तैयारी जोरों पर है। भारत में टीकाकरण की पूरी तैयारी हमने कर ली है। 6 वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में है। टीकाकरण को लेकर उन्होंने ये भी कहा है कि जल्दबाजी में हम सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे।
भारत किसी से पीछे नहीं
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 के टीके और शोध के मामले में भारत किसी भी देश से पीछे नहीं है। वैक्सीन का सुरक्षित होना और प्रभावी होना हमारी प्राथमिकता में है। इस मामले में हम कोई समझौता नहीं चाहते हैं।
Updated on:
21 Dec 2020 08:48 am
Published on:
21 Dec 2020 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
