30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य मंत्री Harshvardhan ने जीटीबी अस्पताल में लिया ड्राई रन का जायजा, लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की

ड्राइ रन को लेकर हमारी तैयारी मुकम्मल है। साइड इफेक्ट से निपटने के लिए अलग से व्यवस्था।

less than 1 minute read
Google source verification
harshvardhan

देश के 119 जिलों के 260 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन होगा।

नई दिल्ली। देश के 119 जिलों के 260 केंद्रों पर ड्राइ रन की तैयारी अंतिम चरण में हैं। आज इन सेंटरों पर ड्राइ रन होगा। इस बीच शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचे और वहां पर कोरोना वैक्सीन के ड्राइ रन की तैयारियों का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी मुकम्मल है। किसी भी तरह की साइड इफेक्ट से निपटने के लिए आपात व्यवस्था की भी तैयारी है।

उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मीडिया की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि मेरी सभी से अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं। पोलिय के दौरान इस तरह की अफवाहों पर जोर दिया गया था। बाद में देशभर के लोगों ने टीका लगवाया था। उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के लोगों को #COVID19 से सुरक्षित रखना चाहती है। वैक्सीन का विकास और टीकारण उसी प्रक्रिया का हिस्सा है। इसलिए वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर देशवासी ध्यान न दें। इस अभियान के सभी लोग सहभागी बने।