17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा – दिल्ली में कम हो रहे हैं कोरोना मरीज

अब दिल्ली में घट रहे हैं कोरोना मरीज। पॉजिटिविटी दर 15 से घटकर हुआ 12 फीसदी।

less than 1 minute read
Google source verification
satyendra jain

अब दिल्ली में घट रहे हैं कोरोना मरीज।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना विस्फोट के बीच बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी के संकेत मिलने लगे हैं। अब दिल्ली में कोरोना मरीज घट रहे हैं। कोविद-19 पॉजिटिविटी दर 15 से घटकर 12 फीसदी हो गया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर दिल्ली सरकार कंटेनमेंट जोन और भीड़भाड़ वाले इलाके में कोरोना को लेकर नए सिरे से सर्वे कराएगी।

136 ने किया प्लाजमा डोनेट, 21 शख्स एंटीबॉडी टेस्ट में फिट

केजरीवाल से फैसला वापस लेने की मांग

आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। सीएम केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी से एक साथ मिलकर काम करने की अपील की थी। साथ ही कहा था कि इस समय हम लोगों को मिलकर कोरोना से लोगों को राहत दिलाने की काम करने की जरूरत है। दिल्ली सरकार ने कोरोना प्रसार को रोकने के लिए फेस मास्क न पहनने वालों पर दो हजार रुपए जुर्माना लगाने का भी फैसला लिया। केजरीवाल सरकार के इस फैसले को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने गलत फैसला करार दिया है। केजरीवाल से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।