देश की राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं। यही वजह है कि राजधानी में लॉकडाउन को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं, हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ऐसी खबरों को पूरी तरह अफवाह करार दिया।As of now,no possibility of lockdown. First it was said that it's 14-day cycle b/w infection & recovery. Experts said if all activities close for 21 days, it won't spread. Lockdown was extended but it didn't stop completely. So I don't think lockdown is solution: Delhi Health Min pic.twitter.com/yddTpsneko
— ANI (@ANI) March 27, 2021
इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है।
हेल्थ मिनिस्ट सत्येंद्र जैन राजधानी में कोरोना के ताजा जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि बीते दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली में 1,534 पॉजिटिव केस आए थे और पॉजिटिविटी 1.8 फीसदी है।
फिलहाल जो सक्रिय केस हैं वो पौने 2 फीसदी के करीब कई दिन से चल रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी कर रहे हैं। एक-एक टेस्ट जो पॉजिटिव आ रहा है उसमें 30 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, ताकि इसको जल्द से जल्द काबू में लाया जा सके।
जैन ने कहा कि एक हफ्ता अभी हमें ट्रेंड को देखना पड़ेगा. कोई भी निश्चित ट्रेंड आने में 3-4 हफ्ते का समय लग जाता है। कई बार लोगों की ढिलाई और लापरवाही जैसे बर्ताव का असर पर इस पर पड़ता है। दिल्ली में 3-4 महीने नियमों का पालन बहुत अच्छे से हो रहा था, उस समय मामले कम हुए थे, लेकिन पिछले 10-15 दिन में ढिलाई बढ़ती दिख रही है।