मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटीन
Published: Mar 27, 2021 11:49:12 am
सचिन ने ट्वीट के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को इस बारे में बताते हुए लिखा कि उनकी कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सचिन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को इस बारे में बताते हुए लिखा कि उनकी कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि हाल के दिनों में कोविड-19 की चपेट में आने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे बड़े नामों में से एक हैं। उनके अलावा बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स भी हाल ही कारोना संक्रमित पाए गए।
ट्वीट के जरिए दी जानकारी
सचिन ने अपने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा कि वह लगातार टेस्ट करवा रहे थे। साथ ही सभी दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहे थे। हाल ही उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया और उन्हें हल्के लक्षणों के साथ पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि सचिन के परिवार के अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आईं है। पॉजिटिव आने के बाद सचिन ने खद को घर में ही होम क्वारंटाइन कर लिया है। साथ ही वे कोविड—19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। सचिन ने ट्वीट में लिखा, मैं डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं। सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं। सभी अपना ध्यान रखें।'