
Health ministry issues fresh SOP after new corona strain found in UK
नई दिल्ली। यूनाइटेड किंगडम में कोरोनावायरस के एक नए स्ट्रेन के पता लगने के बाद भारत ने मंगलवार को स्थिति से निपटने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सार्स कोव 2 या कोविड-19 वायरस के नए संस्करण को देखते हुए एसओपी जारी की है। आपको बता दें कि नए स्ट्रेन के बाद यूरोपीय देशों ने इसे पहले से ज्यादा खतरनाक बताया है और अभी नियंत्रण के बाहर बताया है। हाल ही में ब्रिटेन से आए 250 यात्रियों में से 5 को कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया है।
मंत्रालय ने आज जारी एक दस्तावेज में चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि यूरोपीय सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल इस संस्करण का अनुमान है कि यह नए तरह का कोरोना युवा आबादी को अधिक प्रभावित करने वाला है। यह नया स्ट्रेन 17 बदलावों के समूह द्वारा परिभाषित किया गया है। यह स्पाइक प्रोटीन में एक एन 5019 म्यूटेशन है। यह वायरस मानव एसीई2 रिसेप्टर को बांधने के लिए उपयोग करता है। स्पाइक प्रोटीन के इस हिस्से में परिवर्तन के परिणामस्वरूप वायरस अधिक संक्रामक हो सकता है और लोगों के बीच अधिक आसानी से फैल सकता है।
Published on:
22 Dec 2020 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
