
15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से भी कम मरीज।
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अभी तक सबसे कम मरीजों वाले देशों की सूची में पहले की तरह बरकरार है। 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना मरीजों की संख्या राष्ट्रीय औसत से कम है।
30,715 नए मामले सामने आए
पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 30,715 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना का केसलोड 88,45,617 हो गया है। जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 130,109 हो गई है। दिल्ली में रविवार को 3,235 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना सकारात्मकता दर 15.33 प्रतिशत है।
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बढ़ते Civid-19 मामलों को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार को 300 और ICU बेड और डबल RT-PCR परीक्षण क्षमता जोड़ने का को कहा है। बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोना मरीजों की संख्या 5,48,02,832 है।
Updated on:
16 Nov 2020 08:20 am
Published on:
16 Nov 2020 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
