
Health Ministry की ओर से जारी नई गाइडलाइन 8 अगस्त से लागू होंगे।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमित ( Coronavirus infection ) मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) ने भारत आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस ( New Guidelines ) जारी की हैं। केंद्र की ओर से जारी नई गाइडलाइंस 8 अगस्त से प्रभावी होंगी।
अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ( International travelers ) को अराइवल के बाद 7 दिन के लिए पेड इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन ( Institutional Quarantine ) में रहना ही होगा। उसके बाद अगले 7 दिन तक होम आइसोलेशन ( Home Isolation ) में रहना होगा।
नई गाइडलाइन के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अराइवल के बाद 7 दिन के लिए पेड इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रहना ही होगा। उसके बाद अगले 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा।
नई गाइडलाइन में कुछ मामलों में छूट दी जाएगी। जैसे मानव संकट, गर्भवती महिलाओं, परिवार में किसी की मृत्यु या 10 साल से कम उम्र के बच्चों संग माता-पिता के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन जरूरी नहीं होगा। उन्हें खुद को 14 दिन तक आइसोलेशन में रहने को कहा जाएगा।
72 घंटे पहले करना होगा आवदेन
अनिवार्य क्वारंटीन से छूट पाने के लिए यात्रियों को ऑनलाइन पोर्टल ( Online portal ) पर बोर्डिंग से कम से कम 72 घंटे पहले आवेदन करना होगा। सरकार उस रिक्वेस्ट पर आखिरी फैसला करेगी। क्वारंटीन से छूट के लिए अराइवल पर निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट भी दिखाई जा सकती है। मगर यह टेस्ट यात्रा से 96 घंटे की टाइमलाइन के बीच ही हुआ होना चाहिए। इस मामले में राज्यों को यह छूट दी गई है कि वह क्वारंटीन और आइसोलेशन पर अपना अलग प्रोटोकॉल बना सकते हैं।
ये है बोर्ड करने की शर्त
भारत ( India ) के लिए फ्लाइट या जहाज लेने वालों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एसिम्टोमेटिक पाए जाने पर ही बोर्ड करने दिया जाएगा। लैंड बॉर्डर के जरिए भारत में एंट्री चाहने वालों को भी इसी प्रोटोकॉल से गुजारा जाएगा। टिकट के साथ क्या करें और क्या न करें, इसकी एक लिस्ट भी पैसेंजर्स को दी जाएगी।
बता दें कि भारत में शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 31 अगस्त तक पाबंदी बढ़ा दी गई है।
Updated on:
03 Aug 2020 02:25 pm
Published on:
03 Aug 2020 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
