
सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी सुनवाई।
नई दिल्ली। एक तरफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन और तेज होता जा रहा है तो दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट 16 दिसंबर को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें अधिकारियों को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को तत्काल हटाने का आदेश दें। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक सीजेआई एसए बोबडे, न्यायाधीश एएस बोपन्ना तथा न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी।
कोरोना विस्फोट की जताई आशंका
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के खिलाफ लॉ स्टूडेंट ऋषभ शर्मा ने दाय की है। याचिकाकर्ता ने अधिकारियों को दिल्ली की सीमाओं की सड़कें खुलवाने, प्रदर्शनकारियों को किसी और जगह शिफ्ट करने, कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए प्रदर्शन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि रास्ते बंद होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से आस-पास के एक बड़े इलाके में कोरोना विस्फोट भी हो सकता है।
Updated on:
14 Dec 2020 08:26 am
Published on:
14 Dec 2020 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
