27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन तस्वीरों को देखने के बाद आप कभी नहीं फेकेंगे खाना

जी हां, इनके पास भी वही पापी पेट है जिसके आगे दुनिया किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है।

2 min read
Google source verification

image

Ravi Gupta

Nov 18, 2017

poverty

नई दिल्ली। दुनिया में जो चीज़ें सबसे ज़रूरी है उनमें रोटी, कपड़ा और मकान गिने जाते हैं। लेकिन यकीन मानिए जितनी ज़रूरत रोटी की होती है उतनी किसी और चीज़ की नहीं होती। हालांकि इन चीज़ों के अलावा भी कई ऐसी चीज़ें हैं जो जीवन जीने के लिए बहुत ज़रूरी होती हैं। लेकिन फिर भी रोटी जितनी इंपोर्टेंस कोई दूसरी चीज़ नहीं रखती। आज के इस हाईटेक ज़माने में जहां एक तरफ लोग खाने पर हज़ारों रुपये खर्च कर देते हैं। इसके बाद भी वे खाना पूरा नहीं खाते और फेंक देते हैं। ऐसा नहीं है कि ये गंदी हरकत सिर्फ अमीर लोग ही करते हैं। आप और हम भी कई बार जाने-अनजाने में खाना न खाकर जहां-तहां फेंक देते हैं।

हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि खाना उतना ही लेना चाहिए जितना कि हम खा सकें। लेकिन फिर भी आज लोगों को इतना चैन कहां है कि वे उतना ही खाना लें जितना उन्हें खाना हो। शादी-पार्टीज़ में अकसर ऐसा देखा जाता है कि लोग अपनी प्लेटों में ज़रुरत से कई गुना ज़्यादा खाना डाल लेते हैं और फिर फेंक देते हैं। हम अपनी इस गंदी आदत को क्यों नहीं सुधार पाते हैं। लेकिन फिर भी हमें ऐसा लगता है कि इन तस्वीरों को देखने के बाद शायद आपकी इस गंदी आदत में सुधार आ जाए और आप भी खाने की उस अहमियत को समझ जाएं जो इन तस्वीरों में दिख रहा है। यदि हम उस खाने को फेंकने के बजाए पैक कराकर रास्ते में बैठे किसी गरीब को देंगे तो उसका भी पेट भर जाएगा।

तस्वीरों में आप देख रहे होंगे कि कुछ लोग भूखे होने की वजह से इतने पतले-दुबले हो चुके हैं कि कब वे इस दुनिया को अलविदा कह कर चलें जाएं। तो वहीं आप कुछ ऐसे लोगों को भी देख रहे होंगे जो हम लोगों के ही द्वारा फेंके गए खाने को कूड़े से निकाल कर खाने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि इनके पास भी पेट है। जी हां, इनके पास भी वही पापी पेट है जिसके आगे दुनिया किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है।