
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, 7 राज्यों में भारी बरसात का अलर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। आंधी तूफान के बाद बारिश शुरू हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई थी। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र हिसार, जींद, भिवानी, रोहतक, सोनीपत, बागपत, पानीपत, झज्जर व आस पास के क्षेत्रो में गरज व तेज हवाओं के साथ वर्षा होगी ।
7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के अंदर 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार तक उत्तर प्रदेश, बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, मेघालय और उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि इन राज्यों में मध्यप्रदेश और राजस्थान शामिल नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से 2 जुलाई के बीच 167.4 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य से 7 फीसदी कम है। अगर मानसून सामान्य रहता है तो देश में एक महीने के अंदर 180.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो सकती है।
उत्तराखंड में आफत की बारिश
वहीं उत्तराखंड के लोगों के लिए बारिश पहाड़ बनकर टूटी है। भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फट गया है। इससे सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को नुकसान पहुंचा है। टिहरी जिले के कई हिस्सों में हुई बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। भारी बारिश के कारण ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे कुंजापुरी मंदिर के पास बंद हो गया। राहत कार्य किया जा रहा है। वहीं भारी बारिश के बीच केदारनाथ यात्रियों में भी कमी आई है। भूस्खलन की वजह से यात्रियों में खौफ का माहौल है। बता दें कि देहरादून में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
Published on:
02 Jul 2018 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
