…
•May 19, 2021 / 10:45 pm•
विकास माथुर
सूरत में देर रात से शहर में तेज हवा और बारिश जारी रही जो शाम तक चलती रही। तेज बारिश ने शहर में जगह जगह पानी भी भर गया जन जीवन प्रभावित हुआ। फोटो : मुकेश त्रिवेदी
तूफान तौकते से हुई बारिश के बाद धुली - धुली नजर आई गुलाबी नगरी जयपुर। दिल्ली रोड रंगीला महादेव मंदिर से लिया गया शहर का विहंगम दृश्य । फोटो :- रघुवीर सिंह
जयपुर शहर में सुबह से ही मूसलाधार बारिश बरसती रही। टोंक रोड के पास बारिश में ही अपने काम पर निकलते लोग। फोटो: संजय कुमावत
उखड़ गए सीवरेज के ढक्कन: अजमेर में तेज बारिश से सीवरेज लाइन के ढक्कन उखड़ गए व पानी उफनता हुआ बाहर निकलने लगा। फ़ोटो जय माखीजा
पाली में चक्रवाती तूफान तौकते का हल्का असर रहा। जिसके चलते मध्यरात्रि से तेज हवा के साथ बारिश का दौर दोपहर तक चला। बारिश के दौरान शहर के सूरजपोल चौराहे से लिया गया ये नजारा। फोटो: सुरेश हेमनानी
बारिश से बचने का जतन... जोधपुर शहर के कुड़ी भगतासनी सात सेक्टर में बारिश के दौरान बाहर निकली महिलाएं कुछ ऐसे बचने का जतन करती दिखाई दी। फोटो- एसके मुन्ना
जबलपुर के प्राचीन देवताल में खिले कमल के फूल। बारिश के बाद देख रहा आकर्षक नजारा। फोटो : अफरोज खान
तौकते का असर: दमोह मध्यप्रदेश में इतनी बारिश हुई कि खेतों में पानी भर गया। इससे ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल तबाह हो गई।
शहर के बीच से गुजरती जलधारा : उदयपुर के स्वरूपसागर के गेट खोलने के बाद गुमानिया वाले नाले में बहती जलराशि का ड्रोन से लिया गया दृश्य। फ़ोटो प्रमोद सोनी ड्रोन राजेश सोनी
Hindi News / Photo Gallery / Miscellenous India / तौकते का असर…गर्मी के मौसम में हुई झमाझम