25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसमः दिल्ली-एनसीआर में चलेगी आंधी, सात राज्यों में होगी बारिश

मौसम लेने जा रहा है करवट अगले दो दिन गर्मी से मिलेगी राहत सात राज्यों समेत दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिलेगी राहत

less than 1 minute read
Google source verification
weather

मौसमः दिल्ली-एनसीआर में चलेगी आंधी, सात राज्यों में होगी बारिश

नई दिल्ली। तपती धूप और लू के थपड़ों से दिल्ली और एनसीआर के लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि ये राहत कुछ समय के लिए हो सकती है। दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 मई को मौसम एक बार फिर करवट लेगा। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में जहां जबरदस्त आंधी चलेगी वही इससे स्टे करीब सात राज्यों में बारिश की संभावना है। इनमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश प्रमुख रूप से शामिल हैं। आपको बता दें इससे पहले मौसम विभाग हिमाचल प्रदेश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर चुका है। विभाग के मुताबिक यहां भी आने वाले दो दिनों में बर्फबारी के साथ ओले पड़ने की आशंका है।


इन इलाकों मे करवट लेगा मौसम
विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में मौसम के रुख में खासा बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे कई प्रदेशों मे लोगों को पड़ रही जबरदस्त गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है। जिन इलाकों के मौसम मे बदलाव देखने को मिलेगा उनमें महाराष्ट्र, असम, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हिमाचल और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके शामिल हैं। यहां पर तेज बारिश होने की आशंका है।

हिमाचल प्रदेश के समतल व कम पहाड़ी क्षेत्रों में जहां ओले गिरने की संभावना है वहीं अन्य इलाकों में तेज बारिश और आंधी चलेगी। यही नहीं देश के दक्षिण इलाकों खास तौर पर केरल और कर्नाटक समेत कुछ इलाकों में भी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। यहां पर भी मौसम विभाग ने बारिश या फिर गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंक व्यक्त की है।