25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निवार के कारण कांचीपुरम में भारी बारिश, आज इन शहरों के तटों पर धारा 144

निवार आज पुड्डुचेरी के कराइकल और ममल्लापुरम के बीच लैंडफॉल करेगा गुरुवार सुबह तक तक 144 लागू, अगले 12 घंटों में तूफान में होगा तब्दील

less than 1 minute read
Google source verification
Nivar Cyclone

Nivar Cyclone

नई दिल्ली। तमिलनाडु के समुद्री तट पर साइक्लोन निवार अब रौद्र रूप लेता जा रहा है । मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगले 12 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण हैं। आज यह साइक्लोन पुड्डुचेरी के कराइकल और ममल्लापुरम के बीच लैंडफॉल करने वाला है। जिसके चलते मौसम विभाग की ओर दोनों के तटों पर धारा 144 लगा दी गई है, जो कि गुरुवार तक जारी रहेगी। मौजूदा समय में निवार के कारण कांचीपुरम में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी भी इस मामले में नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने तमिलनाडु व पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात भी की। उन्होंने दोनों से तैयारियों के बारे में पूछा और उन्होंने केेेंद्र की ओर से सभी तरह की मदद देने का आश्वासन भी दिया। नौसेना, पांच बाढ़ राहत टीमें और गोताखोरों की टीम अलर्ट मोड पर है और आवश्यकता पडऩे पर मदद के लिए पहुंचेगी। तमिलनाडु और पुड्डुचेरी सरकारों की ओर से भी चौकसी बढ़ाई गई है। पुड्डुचेरी में नंबर 7 के तूफान से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग