
Nivar Cyclone
नई दिल्ली। तमिलनाडु के समुद्री तट पर साइक्लोन निवार अब रौद्र रूप लेता जा रहा है । मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगले 12 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण हैं। आज यह साइक्लोन पुड्डुचेरी के कराइकल और ममल्लापुरम के बीच लैंडफॉल करने वाला है। जिसके चलते मौसम विभाग की ओर दोनों के तटों पर धारा 144 लगा दी गई है, जो कि गुरुवार तक जारी रहेगी। मौजूदा समय में निवार के कारण कांचीपुरम में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी भी इस मामले में नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने तमिलनाडु व पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात भी की। उन्होंने दोनों से तैयारियों के बारे में पूछा और उन्होंने केेेंद्र की ओर से सभी तरह की मदद देने का आश्वासन भी दिया। नौसेना, पांच बाढ़ राहत टीमें और गोताखोरों की टीम अलर्ट मोड पर है और आवश्यकता पडऩे पर मदद के लिए पहुंचेगी। तमिलनाडु और पुड्डुचेरी सरकारों की ओर से भी चौकसी बढ़ाई गई है। पुड्डुचेरी में नंबर 7 के तूफान से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
Updated on:
25 Nov 2020 08:36 am
Published on:
25 Nov 2020 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
