मुंबई में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई में गुरुवार को दिनभर भारी बारिश की संभावना है। बुधवार रात से ही वहां बारिश हो रही है, जिसके कारण कई जगहों पर पानी भर गया है। रिपोर्ट के अनुसार, हिंदमाता, कुर्ला, किंग सर्किल, बायकुला समेत कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है। IMD का कहना है कि कोंकण और गोवा के ज्यादातर इलाकों में भारी से और ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग का कहना है कि 20 सेंटीमीटर प्रतिदिन बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा और उसके समीप उत्तर आतंरिक कर्नाटक में अगले 12 घंटे के भीतर तेज हवा भी चलेगी, जिसकी रफ्ता 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। हालांकि, 16 अक्टूबर को इसकी रफ्तार और बढ़ेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि हवा की रफ्तार 45-55 किलोमीटर से बढ़ककर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी। IMD के मुताबिक, हवा की रफ्तार धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व अरब सागर और महाराष्ट्र, गुजरात के तटों की ओर चली जाएगी।
मछुआरे से समुद्री तटों पर ना जाने की सलाह IMD का कहना है कि 16 अक्टूबर को गुजरात और महाराष्ट्र के तटों पर समुद्र में तेज और ऊंची लहरें भी उठ सकती है। मछुआरों को सलाह की दी गई है कि अगामी 16 अक्टूबर को वह समुद्री तटों पर न जाएं। इसके अलावा अगले तीन दिनों तक भी मछुआरे को तटों पर ना जाने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि रविवार से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी जमकर बारिश हुई है। हालांकि, बुधवार को बारिश बंद हो गई थी। लेकिन, इन दिनों में भारी ने तेलंगाना में कहर बरपा दिया, कई लोगों की मौत भी हो गई। जबकि, कई दीवारें और मकान क्षतिग्रस्त हो गए।