
उत्तर-भारत के कई पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। इस वजह से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ सहित हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी के बाद पूरे जिले में ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी इस कदर हुई है कि केदारनाथ मंदिर भी आधा डूब गया है। केदारनाथ में दो इंच नई बर्फ जमा हो गई है।

उत्तराखंड के धनोल्टी में भारी बर्फबारी हुई है।

बर्फबारी की वजह से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं तो वहीं टूरिस्ट इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

सड़कों पर चारों तरफ बर्फ की चादर जम गई है।
