
Hema Malini
मथुरा। उत्तर प्रदेश के
मथुरा से सांसद हेमामालिनी को एक माह से बंद रेलगाडी का टिकट थमा दिया। मथुरा रेलवे
स्टेशन पर टिकटघर के उद्घाटन के बाद सांसद हेमामालिनी को रेल बस (विशेष लोकल ट्रेन)
का टिकट दिया गया। इस रेल बस का संचालन एक माह से बंद है। सांसद ने डीआरएम प्रभाष
कुमार की मौजूदगी में थर्ड एंट्री का शुभारम्भ किया।
इसके बाद अधिकारियों
ने सांसद से पहला टिकट लेकर टिकट घर का शुभारंभ करने को कहा, तो सांसद ने उन लोगों
से ही पूछ लिया कि वह कहां का टिकट लें। इस पर किसी ने कहा कि वृंदावन का टिकट खरीद
लीजिए। हेमामालिनी ने वृंदावन का टिकट ले लिया। उन्हें पांच रूपए की मथुरा से
वृंदावन की रेल बस का टिकट दिया गया।
यह रेल बस लगभग एक माह से बंद पडी है,
हालांकि सांसद टिकट लेकर मंच पर चली गई। लौटते समय जब उनसे बंद ट्रेन का टिकट लेने
पर सवाल किया तो वह कुछ नहीं बोली।
Published on:
27 May 2015 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
