18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेमामालिनी को थमा दिया बन्द ट्रेन का टिकट

लौटते समय जब उनसे बंद ट्रेन का टिकट लेने पर सवाल किया तो वह कुछ नहीं बोली

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

May 27, 2015

Hema Malini

Hema Malini

मथुरा। उत्तर प्रदेश के
मथुरा से सांसद हेमामालिनी को एक माह से बंद रेलगाडी का टिकट थमा दिया। मथुरा रेलवे
स्टेशन पर टिकटघर के उद्घाटन के बाद सांसद हेमामालिनी को रेल बस (विशेष लोकल ट्रेन)
का टिकट दिया गया। इस रेल बस का संचालन एक माह से बंद है। सांसद ने डीआरएम प्रभाष
कुमार की मौजूदगी में थर्ड एंट्री का शुभारम्भ किया।

इसके बाद अधिकारियों
ने सांसद से पहला टिकट लेकर टिकट घर का शुभारंभ करने को कहा, तो सांसद ने उन लोगों
से ही पूछ लिया कि वह कहां का टिकट लें। इस पर किसी ने कहा कि वृंदावन का टिकट खरीद
लीजिए। हेमामालिनी ने वृंदावन का टिकट ले लिया। उन्हें पांच रूपए की मथुरा से
वृंदावन की रेल बस का टिकट दिया गया।

यह रेल बस लगभग एक माह से बंद पडी है,
हालांकि सांसद टिकट लेकर मंच पर चली गई। लौटते समय जब उनसे बंद ट्रेन का टिकट लेने
पर सवाल किया तो वह कुछ नहीं बोली।

ये भी पढ़ें

image