29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट का आदेश: अगर पति-पत्नी ने एक-दूसरे के चरित्र पर उठाई उंगलियां तो करना पड़ेगा साबित

अब पत्नी- पति को एक-दूसरे के चरित्र पर उंगली उठाता पड़ेगा भारी।

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Jun 11, 2018

husband-wife fight

कोर्ट का आदेश: अगर पति-पत्नी ने एक-दूसरे के चरित्र पर उठाई उंगलियां तो करना पड़ेगा साबित

नई दिल्ली। अब कोई भी अपनी पत्नी या पति के चरित्र पर उंगली उठाता है तो उसे सबूत भी दिखाना होगा। लेकिन आरोप निराधार साबित हुए तो इसका खामियाजा आरोप लगाने वाले को उठना पड़ेगा। ये आदेश पुणे के एक एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर की याचिका पर सुनवाई करते समय कोर्ट ने दिया। दरअसल, सॉफ्टवेयर इंजिनियर की पत्नी ने अपने पति के चरित्र पर उंगलियां उठाई थी, जिसके बाद पति ने तलाक की याचिका डाली थी।

यह भी पढ़ें-आईएमएफ रिपोर्ट का दावा: पाकिस्तान में नहीं है पीने योग्य पानी, 2025 के बाद पड़ेगा सूखा

महिला ने पति के चरित्र पर उठाए थे सवाल

गौरतलब है कि महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि उसका पति झगड़ालू किस्म का है। पति के झगड़ा करने की आदत की वजह से उन्हें बेंगलुरु से पुणे ट्रांसफर कर दिया गया। महिला ने यह भी कहा था कि उनके पति ने उन्हें मारा-पीटा और घर से निकाल दिया। महिला ने आगे कहा कि उसका पति शराब पीता है। शराब पीने के बाद झगड़ा और मार-पीट करता है। इसके अलावा उसके पति के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध है। पत्नी उनके उनपर पैसे खर्च करने का भी आरोप लगाया था। लेकिन कोर्ट के सामने महिला अपने इन आरोपों को साबित नहीं कर पाई।

आरोप लगाने बाद साबित करना भी जरूरी

इस केस में अदालत की डिविजन बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि महिला ने आरोप लगाने से पहले उसे साबित करने के बारे में नहीं सोचा था और सुनवाई के दौरान आरोपों को साबित भी नहीं कर पाईं। जस्टिस विनीत कोठारी और एसबी प्रभाकर शास्त्री ने कहा, 'इस तरह के आरोप लगाए जाने के बाद यह भी जरूरी है कि उसे साबित किया जाए। नहीं तो इस तरह के गंभीर आरोप लगाना मानसिक क्रूरता माना जाएगा।'

यह भी पढ़ें-दिल्ली: मशहुर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज पर युवती ने लगाया रेप का आरोप

पत्नी को तलाक के बाद देना होगा पैसा

पत्नी कि तरफ से लगाए गए आरोप साबित नहीं होने के बाद कोर्ट ने पति को निर्देश दिया है कि वह अपनी पत्नी तलाक दे सकता है। लेकिन उसे अपनी पत्नी को निर्वाह के लिए 10 लाख रुपए देने होंगे। साथ ही फैमिली कोर्ट ने अपने आदेश में इस जोड़े के बेटे के खर्च के लिए 7,500 रुपये देने का फैसला दिया था, जिसे कोर्ट ने जारी रखा है।

Story Loader