19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम रहीम को फिर झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की पैरोल वाली याचिका

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राम रहीम को नहीं मिली जमानत डेरा प्रमुख की मुंहबोली बेटी गुरांश ने राम रहीम के लिए मांगी थी पैरोल रेप के मामले में सुनारिया जेल में बंद है डेरा सच्चा सौदा प्रमुख

less than 1 minute read
Google source verification
Gurmeet Ram Rahim

राम रहीम को फिर झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की पैरोल वाली याचिका

नई दिल्ली। साध्वी से रेप मामले में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को फिर झटका लगा है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम के लिए दायर की गई पैरोल वाली याचिक को खारिज कर दिया है। राम रहीम के लिए यह याचिक उसकी मुंह बोली बेटी गुरांश ने दायर की थी।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, शोपियां में ISJK कमांडर इशफाक ढेर

राम रहीम को नहीं मिली जमानत

जानकारी के मुताबिक, राम रहीम की बेटी गुरांश ने अपनी शादी में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट से राम रहीम के लिए 4 दिन की पैरोल मांगी थी। शुक्रवार को कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की और याचिक को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने की अनुमति दी। गुरांश ने बताया कि उसकी शादी सिरसा में होनी है। जिसके लिए राम रहीम को पैरोल पर चार दिनों के लिए छोड़ा जाए। लेकिन, कोर्ट ने इसकी मंजूरी नहीं दी। सीबीआई ने डेरा मुखी की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि डेरा मुखी पहले ही दो मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है।

पढ़ें- मुंबई: टीवी एक्ट्रेस के साथ रेप करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, आरोपी दवा कंपनी में करता है काम

सुनारिया जेल में बंद है राम रहीम

गौरतलब है कि साध्वियों से रेप और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या का दोषी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। इससे पहले भी राम रहीम जमनात के लिए याचिक लगा चुका था, लेकिन उसे जमानत नहीं मिली। वहीं, उसकी बेटी हनीप्रीत ने भी जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन उसे भी जमानत नहीं मिली।