
सोमनाथ चटर्जी की मुत्यु पर राजनीति गलियारों में शोक, राष्ट्रपति-पीएम सहित इन बड़े नेताओं ने जताया दुख
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का कहर जारी है। रातभर हुई भारी बारिश के बाद राज्य के कई इलाकों में ज्यादातर सड़कें सोमवार को बंद कर दी गई हैं, जिसके चलते सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मंडी के पास वाहनों की आवाजाही के लिए चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-21 बंद कर दिया गया है।
बारिश के चलते बंद हुई कई सड़के
वहीं, सोलन जिले में जबली के पास चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 को भी बंद कर दिया गया है। साथ ही हिंदुस्तान-तिब्बत रोड के कई पड़ावों पर भूस्खलन आने के चलते किन्नौर जिले में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोलन जिले के कंडाघाट इलाके में भूस्खलन में पांच लोग दफन हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई है और अन्य चारों को बचाने का कार्य जारी है।
सड़क नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित
एक अधिकारी ने बताया कि किन्नौर, शिमला, चंबा, मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिलों में ऊंचे इलाकों में सड़क नेटवर्क बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इन सड़को को फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर शिमला और मंडी जिले के सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
मंगलवार को सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो रविवार से अब तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से लेकर भारी बारिश हुई है। राज्य में मंडी जिले के नेहरी में सबसे ज्यादा 235 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, धर्मशाला में पिछले 24 घंटों में 110 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि शिमला में 100 मिलीमीटर, कसौली में 98 मिलीमीटर, सोलन में 94 मिलीमीटर और डलहौजी में 57 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है।
Published on:
13 Aug 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
